Guldar Imprisoned In Cage : पौड़ी जिले के भट्टीगांव में दहशत फैला रहे एक गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया। पिछले कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल था।
Guldar Imprisoned In Cage :
पिंजरे में कैद गुलदार :
दरअसल भट्टीगांव में दो महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने के बाद से गुलदार की दहशत क्षेत्र में बरकरार है। ऐसे में महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार के नरभक्षी घोषित होते ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाने के साथ ही यहां दो शिकारियों को भी तैनात कर डाला था। ऐसे में गुलदार की पल पल की गतिविधि में नजर रखी जा रहा थी। गुलदार के खूंखार होने पर गुलदार को ढेर करने तक के भी निर्देश शिकारी दल को दे दिए गए थे। आज सुबह ही शातिर गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया।
Guldar Imprisoned In Cage : वहीँ भट्टीगांव की महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि उनके क्षेत्र में अब भी कई गुलदारों की सक्रियता बनी हुई है ऐसे में वन विभाग से पिंजड़ा और शिकारी दल को न हटाने की दरख्वास्त की गई है। वनक्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को फूटप्रिंट्स टीम को खोजने के बाद भी नही मिल पाए जिससे ये पता लगा पाना मुश्किल है कि पिंजड़े में कैद खूंखार गुलदार नरभक्षी है या नहीं। क्षेत्र में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम गस्त पर रहेगी।
ये भी पढ़ें : मसूरी मैगी प्वाइंट पर चली गोलियां , मचा हड़कंप