Harda In Joshimath

Harda In Joshimath : पूर्व सीएम हरीश रावत आज पहुंचेंगे जोशीमठ, आपदा प्रभावित लोगों से करेंगे भेंट

उत्तराखंड चमोली देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Harda In Joshimath  : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज प्रा​कृतिक आपदा की मार जेल रहे जोशीमठ में प्रभावित लोगों से मिलने जोशीमठ पहुंचेंगे और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का नीरिक्षण करने के साथ ही वहां स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि बीते रोज़ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि जोशीमठ की स्थिति से चिंतित उत्तराखंड के सभी नेतागण जोशीमठ पहुंच रहे हैं। ऐसे में मैं भी जोशीमठ जाकर लोगों से भेंट करूंगा।

Harda In Joshimath : 

Harda In Joshimath
यही नहीं फेस्बुक पोस्ट के माध्यम से हरदा ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय समिति जिसकी मैं लगातार मांग कर रहा था, गठित की है। राज्य के विशेषज्ञ भी वहां धरातल पर अध्ययन कर रहे हैं। ऐसे में इस मुश्किल की घड़ी में सारा राज्य जोशीमठ के भाई-बहनों के साथ खड़ा है और हमारी पहचान जोशीमठ को यथारूप बचाए रखने के लिए पूरा राज्य कृत संकल्प है। यही नहीं हरदा ने ये भी कहा कि जोशीमठ में जिस तरह के हालात हैं उससे मुझे मुनस्यारी के धापा व दूसरे गांवों में हुए

Harda In Joshimath :

Harda In Joshimath

ये भी पढ़ें : धर्म विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए बनेगा सेंसर बोर्ड, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लिया निर्णय

भीषण भूस्खलन व 2022 में सॉन्ग नदी की बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों की याद आ रही है। अभी तक धापा त्रासदी व सॉन्ग की बाढ़ से विस्थापित हुए सभी लोग पुनर्वासित नहीं हुए हैं। 2014-15 और 2016 में भी ऐसी ही भीषणतम् चुनौती का हमको सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Joshimath

Leave a Reply

Your email address will not be published.