Haridwar MP Reprimanded The Officials

Haridwar MP Reprimanded The Officials : हरिद्वार सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार , सफाई व्यवस्था के लिए होगा समिति का गठन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत हरिद्वार
News Uttarakhand

Haridwar MP Reprimanded The Officials : हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ने हरिद्वार में केंद्र सरकार की चल रही विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर और कई अधिकारियों के नदारद होने पर सांसद निशंक ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

Haridwar MP Reprimanded The Officials :

Haridwar MP Reprimanded The Officials

सफाई व्यवस्था पर समिति का गठन : 

हरिद्वार पहुंचे सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जब हरिद्वार के जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के साथ बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की। तो इस दौरान अधिकारियों के उचित जवाब ना देने पर उन्होंने फटकार भी लगाई। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा की हरिद्वार जिले में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक समिति का गठन होगा और इसमें जिला स्तर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे जिससे सफाई व्यवस्था सही रहे।

Haridwar MP Reprimanded The Officials

Haridwar MP Reprimanded The Officials : इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र की योजनाओं का लाभ हर आम जनता को जरूर मिले। वहीं डॉ निशंक ने कहा कि हरिद्वार में यहां की आबादी से भी ज्यादा लोग यहां आते हैं तो ऐसे में हमें शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

Haridwar MP Reprimanded The Officials

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, नौकरशाही में हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.