Hydrochloric Acid Leak In Sidcul

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul : पंतनगर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का हुआ रिसाव, समय रहते टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul : पंतनगर के सिडकुल कार्यालय के पास हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। तो वहीं फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रोक्लोरिक एसिड के रिसाव को रोकते हुए रिसे हुए HCL को नष्ट कर दिया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul : HCL नष्ट

सिडकुल कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक टैंकर से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होने लगा। रिसाव होने से सिडकुल पुलिस और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने आते एसिड रिसाव पर काबू पाते हुए टैंकर को सुरक्षित स्थान में नष्ट किया।

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul

CFO वंश बहादुर यादव का कहना है कि सुबह सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में साफ सफाई के लिए मंगाई गई हाइड्रोक्लोरिक एसिड टैंकर से रिसाव हो रहा है जिसके बाद 2 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने हाइड्रोक्लोरिक एसिड को खाली कराकर नष्ट किया। उन्होंने कहा कि टैंकर में 8 से 10,000 लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरा हुआ था और एसिड में 70 प्रतिशत पानी के साथ ही 30 प्रतिष्ट एसिड का लिक्विड था।

 

Hydrochloric Acid Leak In Sidcul

 

ये भी पढ़ें : 7 फरवरी को 7 फेरे लेंगे सिद्ध—कियारा, वीआईपीयों के जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published.