Illegal Liquor In Haridwar

Illegal Liquor In Haridwar : अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने मारा छापा, मौके से फरार हुए तस्कर

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज राजनीति हरिद्वार
News Uttarakhand

Illegal Liquor In Haridwar : हरिद्वार में जगंलों में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 10,000 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने वाली मशीनों को बरामद किया। वहीं सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

Illegal Liquor In Haridwar :

Illegal Liquor In Haridwar

Illegal Liquor In Haridwar : एक के​ खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला हरिद्वार के लक्सर जिले का है जहां पुलिस ने जंगलों के बीच चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर शनिवार सुबह छापेमारी करते हुए 10,000 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने वाली मशीने बरामद की है। वहीं मौके पर मिली लहन ​को पुलिस ने नष्ट कर लिया उधर छापेमारी की खबर मिलते ​ही शराब तस्कर भाग निकले। पुलिस ने पाला नाम के शराब तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Illegal Liquor In Haridwar :

Illegal Liquor In Haridwar

लक्सर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया गुप्तचर से सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी। मौके से बरामद हाने वाला लहन नष्ट कर दिया गया है। पाला नाम के शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ​ही आरोपी को गरफ्तार भी कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया की अवैध शराब का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, हादसे में 31 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published.