Insurance On Chardham Yatra

Insurance On Chardham Yatra : चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं का होगा एक लाख का बीमा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन
News Uttarakhand

Insurance On Chardham Yatra : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं का एक लाख का बीमा कराया जाएगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की मौत पर ये बड़ा फैसला लिया है।

Insurance On Chardham Yatra :

Insurance On Chardham Yatraमौत पर बीमा राशि :

पहली बार उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को एक ही लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है। बता दें कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में अगर किसी भी श्रद्धालु की आकस्मिक दुर्घटना से मौत होती है, तो उसे मंदिर समिति द्वारा बीमा की सुविधा दी जाएगी। बद्री – केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अर्जेंद्र अजय ने बताया कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से यह बीमा राशि दी जाएगी और उन्होंने समिति के साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी आभार जताया उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री के प्रयासों के बाद अब श्रद्धालुओं को बीमा की सुविधा मिलेगी।

Insurance On Chardham Yatra

 

Insurance On Chardham Yatra : दरअसल चारधाम यात्रा 2022 में अभी तक लगभग 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां दर्शन कर चुके हैं। लेकिन 166 तीर्थयात्रियों की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद बद्री केदार मंदिर समिति ने यह बड़ा फैसला किया है।

Insurance On Chardham Yatra

 

ये भी पढ़ें : बाघ ने श्रमिक को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.