International Sparrow Day

International Sparrow Day : विश्व गौरैया दिवस आज, जानें क्यों मनाया जाता है गौरैया दिवस

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति मनोरंजन लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

International Sparrow Day : हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है गौरैया जो अमूमन हर घर के आंगन में चहकती है लेकिन बीते कुछ वर्षों में गौरैया की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जो प्रकृति के लिए चिंताजनक है इसी वजह से साल 2010 से गौरैया के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर गौरैया दिवस मनाया जाने लगा।

International Sparrow Day

फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खाती है गौरैया

गौरैया वो चिड़ियां है जो लारवा और कीट का सेवन करती है जिससे प्रकृति में कीड़े-मकोड़ों का संतुलन बना रहता है गौरैया खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खा लेती है और किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाती है।

International Sparrow Day

International Sparrow Day : गौरैया संख्या में गिरावट

शहरों में गौरैया की संख्या में गिरावट आई है जिसकी वजह घरों के डिजाइन में आए बदलाव एवं किचन व गार्डन जैसे जगहों की कमी है जिस कारण गौरैया की चहचहाहट अब कानों में नहीं गूंजती है अपने आसपास कंटीली झाड़ियां, छोटे पौधे और जंगली घास लगाने की जरूरत है फ्लैटों और घरों में बोगन बेलिया की झाड़ियां लगाई जाएं ताकि वहां गौरैया आपना घर बाना सके।

ये भी पढ़ें : रामनगर में दो दिन से लापता युवक का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published.