Interview In HNB University

Interview In HNB University : गढ़वाल विश्वविद्यालय में 229 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

उत्तराखंड देहरादून पौड़ी गढ़वाल राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

Interview In HNB University : एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए 7 अप्रैल से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी।

आपको बता दें कुल 7 पदों के लिए 231 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर दिए गए हैं। वहीं विवि में इस समय 229 पद खाली हैं।

Interview In HNB University

प्रोफेसर की नियुक्ति : 

Interview In HNB University : इसके साथ ही एक वरिष्ठ प्रोफेसर की भी नियुक्ति होनी है विश्वविद्यालय में भारी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। यहां के चारों परिसरों में 478 सदस्यों के पद स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 88 असिस्टेंट प्रोफेसर 43 प्रोफेसर और 347 सहायक प्रोफेसरों के पद शामिल हैं।

Interview In HNB University : 

Interview In HNB University

जिस कारण विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रही है और छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है। जिस कारण शिकायत भी काफी मिल रही है। वहीं अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजने के साथ ही साक्षात्कार की डेट वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

Interview In HNB University

ये भी पढ़ें : विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, लाया गया शोक प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published.