Jail Development Board

Jail Development Board : उत्तराखंड में जेलों के राजस्व को बढ़ाने के लिए क्या बनेगा जेल डेवलपमेंट बोर्ड ?

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ रोजगार विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Jail Development Board : राज्य में जेलों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए अब जेलों के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। तेलंगाना की तर्ज पर बोर्ड का गठन किया जाएगा और इसके लिए जेल विभाग में प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

Jail Development Board :

Jail Development Board

बोर्ड का उद्देश्य : 

दरअसल जेल डेवलपमेंट बोर्ड के गठन का उद्देश्य प्रदेश की जेलों की व्यवस्थाओं में सुधार और जेलों के कैदियों को रोजगार से जोड़ने के साथ ही राजस्व को बढ़ाना है। जिससे जेलों के लिए सरकार की निर्भरता को कम हो सके। इस बोर्ड के गठन के लिए राज्य में चार जगह चिन्हित की गई है जो देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और सितारगंज है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद जेल के कैदियों को रोजगार के लिए कच्चा माल और मार्केटिंग के लिए तरीके उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही यहां की जमीन पर पेट्रोल पंप का संचालन भी हो सकेगा।

Jail Development Board

Jail Development Board : उत्तराखंड जेल आईजी पुष्पक ज्योति का कहना है अगर इस बोर्ड का गठन हो जाता है तो जेलों का राजस्व तो बढ़ेगा ही साथ ही जिलों की व्यवस्थाओं का विकास भी किया जा सकेगा। आपको बता दें मौजूदा समय में प्रदेश के 11 जेलों में लगभग 7 हजार से ज्यादा कैदी हैं।

Jail Development Board

ये भी पढ़ें : संदिग्ध परस्थितियों में बंद कमरे में मिला पूर्व सैनिक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच जांच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published.