Joshimath Effects On Marriage

Joshimath Effects On Marriage : भू धंसाव के बीच फीकी पड़ी शादी की तैयारी, चौतरफा संकट से गिरा प्रभावित परिवार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Joshimath Effects On Marriage : हर किसी के लिए शादी बहुत ही खास पल होता है जिसमें वह खूब तैयारी करता है। शॉपिंग से लेकर घर की साज सजावट तक शादी वाले घर में रौनक देखने को ही मिलती है। लेकिन जोशीमठ में बने डरावने हालातों के बीच एक प्रभावित परिवार राहत शिविर से ही शादी की तैयारी में लगा हुआ है।

 

Joshimath Effects On Marriage

Joshimath Effects On Marriage : राहत शिविर से बांटे कार्ड

जोशीमठ में भू धंसाव के चलते सिंहधार वार्ड के रघुवीर सिंह कुंवर के मकान में दरारें आने से उनका परिवार इन दिनों राहत शिविरों में अपना गुजारा कर रहा है। ऐसे में 26 जनवरी को रघुवर की बेटे की शादी होनी है लेकिन भू धंसाव के चलते उन्हें शादी सलूड़-डुंग्रा गांव से करनी पढ़ रही है। इतना ही नहीं प्रभावित परिवार राहत शिविर में रहकर ही शादी की तैयारी कर रहा है और स्थानीय लोगों को शादी के कार्ड बांट रहा है। परिवार का कहना है कि भू धंसाव ने उन्हें संकट में डाल दिया है और आपदा तो है लेकिन बेटे की शादी करनी भी जरूरी है।

Joshimath Effects On Marriage

रघुवीर सिंह का कहना है कि जोशीमठ में उनकी चाय की दुकान है और इस चाय की दुकान से ही वह परिवार का भरण पोषण करते है। उन्होंने कहा कि शादी की नजदिक तारीख को देखते हुए मकान का रंग रोगन भी कर दिया गया था लेकिन भू धंसाव से मकान रहने लायक नहीं बचा है जिसके चलते अब राहत शिविर से शादी की तैयारी कर रहे है।

 

Joshimath Effects On Marriage

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में राशन के साथ मिलेगा मंडुवा, पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.