JP Nadda In Uttarakhand: आगामी चुनाव को देखते हुए केन्द्रीय नेता का प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। कुछ समय पहले पीएम मोदी केदारनाथ आये थे। वहीं केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आये थे। इसी क्रम में अपने दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। उनके जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
JP Nadda In Uttarakhand : दो दिवसीय कार्यक्रम
JP Nadda In Uttarakhand: दरअसल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में 15 और 16 नवंबर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज जे.पी नड्डा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट के साथ रूद्रपुर की पुलिस लाइन पहुचेंगे। जहां वो बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन जे.पी नड्डा उधमसिंह नगर जिले में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और रुद्रपुर के रामलीला मैदान में बंगाली समाज से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे।
देखिये पूरा वीडियो :
ये भी पढ़े : लोक पर्व इगास जानिए उत्तराखंड में क्यों मनाते है