Kachaa Badam Fame Bhuban Badyakar : सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम गाना छाया हुआ है जिसमें कई लोग रील बनाते दिखाई दे रहे हैं और इस गाने को गाने वाले भुबन बड्याकर अब रॉक्स्टार बन गए हैं। लेकिन अब मूंगफली बेचते समय गाना गाकर फेमस होने वाले भुबन बड्याकर ने मूंगफली बेचने से ही किनारा कर लिया है।
खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है :
Kachaa Badam Fame Bhuban Badyakar : गा-गाकर मूंगफली बेचने वाले भुबन के लिए यह फेम किसी चमत्कार से कम नहीं। कभी बीरभूमि के छोटे से गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन अब सोशल मीडिये सेंसेशन बन चुके हैं। इंडियाटुडे से बातचीत में उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। शुक्रवार को कोलकाता के नाइटक्लब में परफॉर्म करने पहुंचे भुबन ने बताया, मैं यहां आप सबके साथ होकर बहुत खुश हूं। भुबन ने बताया कि उन्होंने लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।
Kachaa Badam Fame Bhuban Badyakar :
म्यूजिक कंपनी ने रॉयल्टी के रूप में दिए हैं 1.5 लाख रुपये :
Kachaa Badam Fame Bhuban Badyakar : कच्चा बादाम गाना गाकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अब रॉकस्टार बन चुके हैं। उनका गाना लोगों के कानों में गूंज रहा है। बीते दिनों उन्होंने कोलकाता के एक नाइटक्लब में परफॉर्मेंस दी। तीन महीने पहले उन्हें अपना परिवार पालना मुश्किल पड़ रहा था। अब म्यूजिक कंपनी ने रॉयल्टी के रूप में उनको 1.5 लाख रुपये दिए हैं। उन्हें इतना प्यार और फेम मिल रहा है कि भुबन यकीन नहीं कर पा रहे। भुबन अब वापस मूंगफली नहीं बेचना चाहते और आर्टिस्ट बनकर ही रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी अब उन्हें मूंगफली बेचने से मना क्यों करते हैं।
ये भी पढ़ें : चंपावत में खाई में गिरी बारातियों की मैक्स, हादसे में 14 लोगों की हुई मौत