Kumaoni Culture In Haldwani : नैनीताल के बाजार अब कुमाऊँनी कल्चर में दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद हल्द्वानी के बाजारों को भी कुमाऊँनी कल्चर में तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
Kumaoni Culture In Haldwani : 
कुमाऊँनी कल्चर में बाजार :
हल्द्वानी शहर के पुराने बाजार अब कुमाऊँनी कल्चर में दिखेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि लगभग 30 करोड़ की लागत से पुराने बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन कि प्रथमिकता है कि मंगल पड़ाव सदर बाजार और अन्य पुराने बाजारों को नई पहचान दिलाएं जिसके लिए प्रशासन द्वारा कवायद शुरू करते हुए बाजारों के सौंदर्यीकरण का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा। जिसकी शुरूआत करते हुए रामलीला मैदान बेस अस्पताल और पटेल चौक का डिजाइन तैयार भी कर लिया है।
Kumaoni Culture In Haldwani : डीएम का कहना है की हल्द्वानी शहर से अतिक्रमण हटाकर बाजार को सुंदर बनाना है जिससे यहां के बाजार अपनी कुमाऊं संस्कृति के अनुरूप दिखाई देंगे। एक तरफ जहां पहाड़ों से आकर यहां व्यापार करने वाले लोगों सहूलियत मिलेगी। वहीं बाजार के सौंदर्यकरण लोग भी प्रभावित भी होंगे।
ये भी पढ़ें : दून अस्पताल को मिली नई OT बिल्डिंग, आशा संगिनी एप हुई लांच