Landslide In Mussoorie

Landslide In Mussoorie : मसूरी में धंसी सड़कें, वैज्ञानिकों की टीम ने किया सर्वे

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Landslide In Mussoorie : भू-धंसाव के चलते अभी जोशीमठ के हालात ठीक ही नहीं हुए थे कि अब मसूरी की सड़कों और भवनों में भी खतरा मंडराने लगा है। वैज्ञानिकों की टीम ने भू-धंसाव को लेकर मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया।

 

Landslide In Mussoorie

Landslide In Mussoorie : सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जोशीमठ के साथ अब मसूरी में भू धंसाव का होना लोगों के लिए​ चिंता खड़ी कर रहा है। जहां इन दिनों जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के बीच असुरक्षित भवनों को ध्वस्ती​करण की कार्रवाई चल रही है तो वहीं भू-धंसाव को लेकर भू वैज्ञानिकों और भू तकनीकी सर्वेक्षण टीम ने मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया। टीम सर्वे के बाद एक सप्ताह के भीतर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी। रिपोर्ट के बाद मसूरी में नए निर्माण को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Landslide In Mussoorie

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला का कहना है कि शासन ने जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति बनाई है वे मसूरी में भू-धंसाव की स्थिति का निरीक्षण कर रही है।

 

Landslide In Mussoorie

 

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी दौरे पर डीजीपी, कोतवाली का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published.