Last Warning To Presiding Officers

Last Warning To Presiding Officers : चुनाव प्रशिक्षण से गायब पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचान विभाग की अंतिम चेतावनी

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल
News Uttarakhand

Last Warning To Presiding Officers : पौड़ी में चुनाव प्रशिक्षण से गायब चल रहे कई पीठासीन अधिकारियों पर अब निर्वाचान विभाग ने एफएआईआर तक दर्ज करने का मन बनाया है हालांकि इससे पूर्व नदारद चल रहे पीठासीन कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं और उन्हें 17 जनवरी तक प्रशिक्षण में भाग लेने की अंतिम चेतावनी जारी की जा चुकी है।

Last Warning To Presiding Officers

Last Warning To Presiding Officers :

17 जनवरी तक उपस्थित नहीं होने पर एफआईआर होगी दर्ज

सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक आनन्द भरद्वाज ने बताया कि 17 जनवरी तक अगर पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम प्रशिक्षण और चुनाव प्रशिक्षण में भाग नही लिया तो नदारद चल रहे पीठासीन अधिकारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत थाने में एफआईआर दर्ज करवा ली जाएगी सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक आनन्द भरद्वाज ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के शुरवाती दौर से ही कई पीठासीन अधिकारी नदारद चल रहे हैं जिन्हें अंतिम चेतवानी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने वर्चुअल स्टूडियो का किया शुभारंभ, स्टडियो से किया जाएगा चुनावी प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published.