Lathicharge Protest Unemployed Youth

Lathicharge Protest Unemployed Youth : युवाओं का बड़ा आक्रोश, डीएम दफ्तर घुसे प्रदर्शनकारी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देहरादून राजकाज राजनीति रोजगार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Lathicharge Protest Unemployed Youth : उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन ने विकराल रूप ले लिया है। बीते दिन देहरादून में हुए कई युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही है। देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी के दफ्तर में घुसकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 

Lathicharge Protest Unemployed Youth

Lathicharge Protest Unemployed Youth : धारा 144 लागू

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज देहरादून में युवाओं ने डीएम कार्यालय में घुसकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। वहीं युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी भी वार्ता करने के लिए पहुंची लेकिन काफी देर तक युवाओं को समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने।

Lathicharge Protest Unemployed Youth

वहीं हल्द्वानी, उत्तरकाशी, चमोली समेत प्रदेश के कई जिलों में युवा प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। देहरादून और उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद करवा दिए। उधर हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर है और जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात की गई है। बता दें कि देहरादून जिला प्रशासन ने युवाओं के आंदोलन को देखते हुए परेड ग्राउंड की 300 मीटर पर धारा 144 लगाई है।

 

Lathicharge Protest Unemployed Youth

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में नकल माफिया पर कसेगा शिकंजा, लागू होगा नकल विरोधी कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published.