Leopard Found In Tonkhya Village

Leopard Found In Tonkhya Village : कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में बाढ़ में फंसा मिला गुलदार, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पौड़ी गढ़वाल विशेष
News Uttarakhand

Leopard Found In Tonkhya Village : कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार के शरीर पर तार लिपटने के कारण वह बाढ़ में फंस गया। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग द्वारा गुलदार को रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया जा रहा है।

Leopard Found In Tonkhya Village

तार में फंसा हुआ था गुलदार : 

Leopard Found In Tonkhya Village : पौड़ी के नागदेव रेंजरेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार के तार की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गुलदार को रेस्क्यू किया।

Leopard Found In Tonkhya Village : 

Leopard Found In Tonkhya Village

उन्होंने बताया कि गुलदार को नागदेव रेंज लाया जा रहा है। बताया कि गुलदार झाडि़यों के पास एक तार में फंसा हुआ था। हालांकि तार से किसी तरह का फंदा नहीं लगाया गया था। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है।

Leopard Found In Tonkhya Village

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति ने पकड़ा जोर, महेन्द्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published.