Licenses Of 21 Shops Canceled

Licenses Of 21 Shops Canceled : ऑनलाइन राशन ना बेचने पर 21 दुकानें के लाइसेंस रद्द

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Licenses Of 21 Shops Canceled : हल्द्वानी में खाद्य पूर्ति विभाग ने 21 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिये हैं और इसके साथ ही 53 दुकानों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जबकि 32 दुकानों से जुर्माना भी वसूला गया है जिसके बाद सभी राशन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Licenses Of 21 Shops Canceled

Licenses Of 21 Shops Canceled :

ऑनलाइन बिक्री : 

दरअसल सस्ता गल्ला विक्रेताओं को विभाग ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि राशन की बिक्री में पारदर्शिता के साथ ही ऑनलाइन बिक्री की जाए नहीं तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

Licenses Of 21 Shops Canceled

Licenses Of 21 Shops Canceled : दरअसल क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल का कहना है दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन बिक्री न किए जाने पर यह कार्यवाही की गई है क्योंकि निर्देश के बाद भी दुकानदार मैनुअल तरीके से राशन बेच रहे थे। इस कार्यवाही के बाद उन्होंने सभी राशन विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि राशन की बिक्री ऑनलाइन की जाए।

Licenses Of 21 Shops Canceled

ये भी पढ़ें : ओम बिड़ला से ऋतु खंडूड़ी ने की शिष्टाचार भेंट, सदन संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published.