Man Eating Tiger In Haldwani

Man Eating Tiger In Haldwani : हल्द्वानी में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए गुजरात से आई स्पेशल टीम 

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल पर्यटन राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Man Eating Tiger In Haldwani हल्द्वानी इलाके में एक आदमखोर बाघ में आतंक मचा हुआ है और अभी तक 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम का ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही अब गुजरात से 30 एक्सपोर्ट की टीमों को बुलाया गया है। इस टीम की खासियत यह है कि यह जंगली जानवरों को बेहोश करके पकड़ते हैं।

Man Eating Tiger In Haldwani : 

Man Eating Tiger In Haldwani

बनाये गये मचान : 

पहले वन विभाग ने इस बाघ को मारने की रणनीति बनाई थी। लेकिन अब स्पेशल टीम के साथ मिलकर इस आदमखोर बाघ को बेहोश करके काबू में करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम में जंगल में पहुंच गई है और जंगलों में मचान बनाकर बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

Man Eating Tiger In Haldwani : इसके साथ ही इलाके में 80 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं बात को पकड़ना विभाग के लिए बड़ी चुनौती जरूर है। लेकिन फतेहपुर रेंज के रेंजर की और आर्य का कहना है कि जल्द ही बाघ को काबू में कर लिया जाएगा।

Man Eating Tiger In Haldwani

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप्प का सीएम पुष्कर ने किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.