Martyr Chandra Shekha

Martyr Chandra Shekhar : 38 साल बाद पहुंचा शहीद का पार्थिव शव, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

Martyr Chandra Shekha : शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर आज 38 साल बाद उनके घर पहुंचा और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शव को देखकर परिजनों का 38 साल पुराना दर्द छलक उठा।

Martyr Chandra Shekha :  Martyr Chandra Shekha

अंतिम दर्शन :

हल्द्वानी में आज शहीद चंद्रशेखर का शव उनके घर पहुंचा। जहां हजारों की संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में पहुंचे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मेयरजोगिंदर सिंह रौतेला और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे।

Martyr Chandra Shekha

Martyr Chandra Shekha :  बता दें कि शहीद चंद्रशेखर हरबोला मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे और वह 19 कुमाऊं रेजिमेंट में लांसनायक थे। वही साल 1984 की मई को वह सियाचिन में पेट्रोलिंग के समय ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे। आज 38 साल बाद उनके शव को देखकर परिजनों की आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस के लिए टनल तैयार, आसान होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published.