Mohan Bisht Met Cm Dhami : लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर से जानवरों के लिए महंगे होते जा रहे हैं चारे और भूसे के विषय में चिंता जाहिर करते हुए सीएम पुष्कर से भूसे को उत्तराखंड से बाहर भेजे जाने पर रोक लगाने और पेपर मिलो द्वारा भूसा खरीदे जाने पर रोक लगाने की मांग की।
Mohan Bisht Met Cm Dhami : विभिन्न योजनाओं के लिए धन आवंटन का किया अनुरोध
उत्तराखंड में महंगे होते जा रहे हैं गाय भैंसों के चारे पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने चिंता जाहिर की और सीएम पुष्कर से भेंट कर उनसे भूसे को उत्तराखंड से बाहर भेजने पर रोक लगाने के साथ ही पेपर मिलो को भी भूसा ना बेचे जाने की मांग की। यही नहीं विधायक मोहन बिष्ट ने इंदिरानगर से निकलने वाले गंदे नाले को डाइवर्ट करने एलालकुआं विधानसभा के 55 नलकूपों में स्टेबलाइजर लगाने,
काठगोदाम के पास क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण, दुबेलबीड़ा और चोरगलिया बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए धन आवंटित करने का भी सीएम पुष्कर से अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें : कोटाबाग में Y20India चौपाल कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य वक्ता अजेय कुमार रहे मौजूद