MP Sakshi Maharaj’s Birthday : राज्य में कोविड महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे में सांसद साक्षी महाराज को अपना जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं साथ ही साक्षी महाराज समेत 50 लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
MP Sakshi Maharaj’s Birthday :
आचार संहिता का उल्लंघन :
MP Sakshi Maharaj’s Birthday : दरअसल उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने जन्मदिन के पर ऋषिकेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिना प्रशासन की परमिशन के अपने जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।
MP Sakshi Maharaj’s Birthday : जिसकी शिकायत प्रशासन के पास पहुंचने के बाद साक्षी महाराज के साथ ही 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय के आदेश पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : हरीश रावत ने दिया संकेत, इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे हरीश रावत !