Nand Kishore Stranded In Sudan

Nand Kishore Stranded In Sudan : सूडान के गृह युद्ध में फंसे नंदकिशोर , परिवार ने डीएम से लगाई वापसी की गुहार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Nand Kishore Stranded In Sudan : सूडान में चल रहे गृह युद्ध में देहरादून के नंदकिशोर भी फंस गए है। नंदकिशोर के परिवार वालों ने डीएम सोनिका से मुलाकात कर वापसी की गुहार लगाई है। वहीं डीएम ने भी परिवार को सहयोग देने की बात कही।

 

Nand Kishore Stranded In Sudan

Nand Kishore Stranded In Sudan : डीआईजी और दिल्ली में भेजा पत्र

64 वर्षीय नंदकिशोर 20 मार्च को केमिकल फैक्ट्री में काम करने के लिए सूडान गए थे लेकिन इसी बीच सूडान में गृह युद्ध के कारण नंदकिशोर वही फंस गए। परिवार वालों का कहना है कि उनसे उनकी बात 21 अप्रैल को सुबह हो पाई थी उसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि जब नंदकिशोर से उनकी बात हुई तो वह काफी डरे हुए थे और वह बता रहे थेए कि सूडान में खाने पीने की भी बड़ी दिक्कतें हो रही है।

Nand Kishore Stranded In Sudan

Nand Kishore Stranded In Sudan : नंदकिशोर के परिवार के लोग जिलाधिकारी देहरादून के पास गुहार लगाने पहुंचे है उन्होंने जिलाधिकारी से नंदकिशोर को वापस भारत लाने की गुहार लगाई है। वही जिलाधिकारी ने बताया की पीड़ित का पत्र आया था और हमारे द्वारा डीआईजी और दिल्ली में भी पत्र भेजे गया है।

 

Nand Kishore Stranded In Sudan

 

ये भी पढ़ें : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की समीक्षा, अवैध रूप से बने भवनों को ध्वस्त करने के एमडीडीए को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.