Nasha Mukt Oath : देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई ।
Nasha Mukt Oath : टीम ने की सहमति जाहिर
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रयासरत है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर युद्वस्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
जिसका परिणाम भी अच्छे आ रहे हैं। नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर संर्पूण कार्ययोजना तैयार है जिसमें राज्य को केन्द्र के सहयोग की जरूरत है। केन्द्र स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस पर सहमति जाहिर की।
ये भी पढ़ें : कोटद्वार में बारिश का कहर, निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा