National Skiing Championship Canceled

National Skiing Championship Canceled : औली में आयोजित होने वाली स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द, ये है वजह

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली पर्यटन
News Uttarakhand

National Skiing Championship Canceled : उत्तराखंड में इस बार कम बर्फबारी होने के कारण स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित नहीं कराई जा रही है जिसकी जानकारी खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी है। मंत्री सतपाल महाराज का ​कहना है कि स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित कराने के लिए इस बार प्रयाप्त बर्फबारी नहीं हुई है जिस कारण इस बार उत्तराखंड में स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

National Skiing Championship Canceled : National Skiing Championship Canceled

National Skiing Championship Canceled : कम बर्फबार के कारण रद्द हुई चैंपियनशिप

चमोली जिले के औली में हर साल होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप इस बार आयोजित नहीं होगी। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि बर्फ ना होने के कारण चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। बता दें कि औली में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक चैंपियनशिप का आयोजन होना था लेकिन कम बर्फबारी होने के कारण इस बार स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है।

वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा है कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। पर इस बार बर्फबारी ना होने की वजह से औली की ढलानों पर बर्फ ​नहीं जमी है जिस कारण चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है।

National Skiing Championship Canceled : National Skiing Championship Canceled : 

यह भी पढ़े : सरकारी आवास को छोड़ रेसकोर्स स्थित फ्लैट में रह रहे मंत्री चंदन राम दास, ये है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published.