Night Curfew Effect: उत्तराखंड में कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है जिसका उत्तराखंड के कई जिलों में असर देखने को मिला। रात्रि के समय जहां पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ सड़कों पर तैनात दिखे तो वहीं लोग भी रात्रि कर्फ्यू को लेकर जागरूक दिखे।
11 बजे से 5 बजे तक रहा कोरोना रात्रि कर्फ्यू
Night Curfew Effect: उत्तराखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है जिसको देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट दिखाई दे रही है और यही वजह है कि सरकार ने अब रात्रि कर्फ्यू लगाया है जिसके तहत रात्रि 11 बजे से 5 बजे तक केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेगी। वहीं सरकार द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का असर उत्तराखंड के कई जिलों में दिखा जहां पुलिस सड़कों पर पूरी तरीके से मुस्तैद दिखी तो वहीं लोग भी रात्रि कर्फ्यू के कारण घरों में कैद रहे।
Night Curfew Effect : 
पुलिस जवानों ने जनता से घरों में रहने की अपील की :
Night Curfew Effect: कर्फ्यू के दौरान कई जगहों पर जनता जहां जागरूक नहीं दिखी वहां पुलिस के जवानों द्वारा जनता को विनम्रता के साथ घरों में रहने की अपील की गई। बता दें उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब ओमीक्रोन का भी खतरा बढ़ रहा है जिसको लेकर ही सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे को लेकर नैनीताल एसएसपी और एसपीजी ने किया निरीक्षण