Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat : ऋषिकेश विधानसभा सीट में नोटा ने कमाल दिखाते हुए 8 प्रत्याशियों को हराया

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२ विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। तो वहीं ऋषिकेश विधानसभा सीट का परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा है साथ ही ऋषिकेश विधानसभा सीट में नोटा ने भी कमाल दिखाते हुए 8 प्रत्याशियों को हराया है। जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी सहित कई दलों को पीछे छोडते हुए नोटा ने पांचवां स्थान हासिल किया है।

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat :

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat

कितने वोट : 

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat : ऋषिकेश विधानसभा सीट पर इस बार 13 उम्मीदवारों उठे थे। जिसमें जीत भाजपा के पक्ष में आयी।भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को सबसे अधिक 52,125 वोट मिले। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला रहे जिनको 33,057 वोट मिले। तीसरे स्थान पर उजपा के कनक धनाई रहे जिनको 13,045 वोट मिले। चौथे नंबर पर आम आदमी पार्टी के डॉ. राजे सिंह नेगी रहे जिनको 2,752 वोट मिले। तो वहीं नोटा को पांचवां स्थान रहा 816 लोगों ने नोटा का बटन दबाया साथ ही नोटा से पीछे रहने वाले 8 प्रत्याशियों को 500 वोट भी नहीं मिले। किसी को 78 वोट मिले तो कोई 200 वोट भी हासिल नहीं कर सका।

Nota In Rishikesh Vidhansabha Seat

ये भी पढ़ें : हरीश रावत ने बेटी की जीत पर किया भावुक ट्वीट, कहा—अनुपमा की जीत मेरे लिए संजीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.