Notification Issued For Rajya Sabha Seat

Notification Issued For Rajya Sabha Seat : राज्यसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी , आज से नामांकन शुरू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Notification Issued For Rajya Sabha Seat : उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। जहां नामांकन 24 मई से शुरू होकर 31 मई तक कराए जा सकेंगे साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी ,इसके अलावा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून है जबकि मतदान 10 जून और मतगणना भी उसी दिन की जाएगी।

Notification Issued For Rajya Sabha Seat : 

Notification Issued For Rajya Sabha Seat

राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम : 

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आज राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार आगामी 31 मई तक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। वहीं आगामी 10 जून को मतदान होंगे तो उस दिन शाम तक मतगणना की जाएगी। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है

Notification Issued For Rajya Sabha Seat : 

Notification Issued For Rajya Sabha Seat

तो ऐसे में तय माना जा रहा है कि यह सीट भी भाजपा के खाते में जा सकती हैं हालांकि इसके लिए पार्टी ने अपनी कब कवायद तेज कर दी है। दरअसल राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल आगामी 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। तो प्रदेश में इस राज्यसभा सीट पर चुनाव होने हैं।

24 मई – चुनाव की अधिसूचना जारी / नामांकन प्रक्रिया शुरू
31 मई – नामांकन की अंतिम तिथि
1 जून – नामांकन पत्रों की जांच
3 जून – नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
10 जून – मतदान और मतगणना

Notification Issued For Rajya Sabha Seat

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नकवी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – कांग्रेस का वजूद वेंटिलेटर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published.