Outsourced Employees Perform

Outsourced Employees Perform : आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी, सरकार की सदबुद्धि के लिए किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

Outsourced Employees Perform : कोरोना काल में आउटसोर्स पर रखे गए हेल्थ वर्कर की सेवा समाप्त किए जाने पर आउटसोर्स कर्मचारियों में नाराजगी है।

Outsourced Employees Perform

काम से हटाए गए आउट सोर्स कर्मी लगातार स्वास्थ्य विभाग में समायोजन करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर हरिद्वार के ऋषि कुल चौक पर इकट्ठा हुए सैकड़ों आउट सोर्स कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ कर प्रदर्शन किया।

Outsourced Employees Perform : 

Outsourced Employees Perform

आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप : 

Outsourced Employees Perform : हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जरूरत के समय उनका इस्तेमाल किया और जरूरत खत्म होने पर उन्हें बेरोजगार छोड़ दिया। जिससे उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द उनके समायोजन का शासनादेश जारी नहीं करती तो वे राजधानी देहरादून पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अनशन शुरू करेंगे।

Outsourced Employees Perform

ये भी पढ़ें : कोविड की 4 लहर को लेकर हरदा ने जताई चिंता, कहा—भयावह हालात से पहले जनहित के बारे में सोचे सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.