Pcs Mains Exam : प्रदेश के 16 केंद्रों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस की परीक्षा चल रही है। एग्जाम सेंटर के पास जहां धारा 144 लागू है तो वहीं अभ्यार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया।
Pcs Mains Exam : दो पालियों में हो रही परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा गुरूवार से देहरादून के 7 केंद्रों समेत राज्य के सभी 16 केंद्रों पर शुरू हो गई है। राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है और आज से शुरू हुई परीक्षा 26 फरवरी तक रोजाना दो पालियों में 9 से 12 और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हो रही है। इतना ही नहीं कड़ी सुरक्षा के बीच ही अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे है और पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
बता दे कि मुख्य परीक्षा के लिए 5636 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि परीक्षा केंद्र में मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति और पहचान की भी व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी सरकार, रूटों पर लगाया प्लास्टिक बैन