PM Modi In Kedar Dham

PM Modi In Kedar Dham : पीएम मोदी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, बदरीनाथ धाम हुए रवाना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजनीति रुद्रप्रयाग
News Uttarakhand

PM Modi In Kedar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने गर्भ ग्रह में विविधत रूप से पूजा अर्चना की साथ ही केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी किया। जिसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं।

PM Modi In Kedar Dham : PM Modi In Kedar Dhamकेदारनाथ धाम पहुँचें :

पीएम मोदी आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुँचें। इस दौरान जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत और पीएम ने मंदिर के बाबा केदार के दर्शन कर गर्भ गृह में विविधत रूप से पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने जनता का अभिभावदन भी स्वीकार किया।
इसके साथ ही पीएम ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया और आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर गए। जहां उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तो सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। बता दें ​कि ये रोपवे 946 करोड़ की लागत से बना है।PM Modi In Kedar Dham

PM Modi In Kedar Dham : वहीं एक बार फिर पीएम की पोशाक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने सफेद पोशाक और लाल पहाड़ी टोपी पहनी है। बता दें कि वो हिमाचल के परिधान चोला डोरा पहकर पहुंचे हैं। इसके बाद वो बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। जिसके मद्देनजर साकेत चौक से बदरीनाथ धाम तक जीरो जोन रखा गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, कई दुकानों पर की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.