Preparations For Children Vaccination

Preparations For Children Vaccination : स्वास्थ्य विभाग में बच्चों के टीकाकरण की तैयारी हुई तेज

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Preparations For Children Vaccination : प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयारी तेज कर दी हैै। केंद्र सरकार के द्वारा 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीका लगाने की घोषणा करने के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग ब्योरा बनाने में जुट गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पत्र के जरिए प्रदेश के सभी स्कूलों से लिखित में बच्चों का ब्योरा देने का निर्देश दे दिये हैं।

Preparations For Children Vaccination

Preparations For Children Vaccination : 

Preparations For Children Vaccination

इस दिन से होगा शुरू : 

Preparations For Children Vaccination : राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ मनोज उप्रेती ने बताया है कि बच्चों का पूरा डाटा बनाने के जिम्मेदारी आशा कार्यकत्रियों को दी गई है। जो घर-घर जाकर पूरा ब्यूरा बनाएंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस प्रयास में लगी है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कोविड के बचाव का टीका लग जाए। बता देें प्रदेश में बच्चों का टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू कर दिया जायेगा।

Preparations For Children Vaccination

ये भी पढ़ें : 19 घंटों से चमोली के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग में फंसे 200 लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.