Preparations For PM’s Kedarnath Tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा गया है। इसके साथ ही चारों धामों में यात्रा निरंतर चल रही है। बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में तापमान घटा घटा जरूर है, लेकिन मौसम सामान्य है। ऐसे मौसम में तीर्थयात्री भी काफी उत्साहित हैं। वहीं केदारनाथ के मुख्य मार्गों और हैलीपेड से बर्फ बर्फ हटायी गयी है। हालाकिं निकटवर्ती पहाड़ियों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है।
Preparations For PM’s Kedarnath Tour :
अधिकारी तैयारियों पर सक्रिय :
Preparations For PM’s Kedarnath Tour : देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम दर्शन के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड भी अपने स्तर से तैयारियों में जुटा है। मंदिर सौंदर्यीकरण साज सज्जा दर्शन आदि व्यवस्थाओं पर कार्य हो रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी मनुज गोयल कई बैठकें कर चुके हैं। वहीं उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी विभागों को सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें : राजधानी में दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता