President Ram Nath Kovind In Doon : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
सुबह रजत जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे राष्ट्रपति कोविंद :
President Ram Nath Kovind In Doon : हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित हो रहे रजत जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविद जॉलीग्रांट पहुंचे जहां उन्हें रिसीव करने के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जॉलीग्रांट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए और गवर्नर हाउस पहुंचे जहां राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार सुबह हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
President Ram Nath Kovind In Doon :
दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम :
बता दें कि हरिद्वार स्थित चंडीघाट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से रजत जयंती कार्यक्रम में समापन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे जिसमें सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ये भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में अपने बेग मे कैरी करें ये चीजें, रहेगी सहूलियत