Professor Was Beaten By Students

Professor Was Beaten By Students : परीक्षा के बीच प्रोफ़ेसर को छात्रों ने पीटा , रूकी परीक्षा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Professor Was Beaten By Students : आज गुरु पूर्णिमा है लेकिन आज ही के दिन हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से छात्रों द्वारा प्रोफ़ेसर को पीटने की खबर सामने आई है। जिसने गुस्साए टीचरों ने परीक्षा की ड्यूटी भी छोड़ दी।

Professor Was Beaten By Students : 

Professor Was Beaten By Students

ये है मामला : 

श्रीनगर के हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां परीक्षा के समय छात्र को मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा। जिससे परीक्षा आधे घंटे तक रुकी रही। दरअसल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान परीक्षा कक्ष में चेकिंग करते समय एक छात्र मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया। वहीं जब प्रोफेसर ने मोबाइल जमा करने को कहा तो छात्र ने माफी मांगने की बजाये प्रोफेसर से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप तो यह भी लगाए गये हैं कि छात्रों में प्रोफेसर के कपड़े भी फाड़ दिये।

Professor Was Beaten By Students

Professor Was Beaten By Students : वहीं इस नोकझोंक के बाद प्रोफेसर ने परिक्षा की ड्यूटी करने से ही मना कर दिया। हालांकि प्रशासन और प्रोफेसर की बैठक के बाद लगभग आधे घंटे की देरी से परीक्षा शुरू की गई।

Professor Was Beaten By Students

ये भी पढ़ें : एक्ट्स शहनाज गिल ने खेत में बोये धान , मिले ऐसे कमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published.