Psychiatric Examination For Admission

Psychiatric Examination For Admission : हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए देना होगा मनोरोग टेस्ट, बोर्ड बैठक लिया फैसला

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

Psychiatric Examination For Admission : हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब एडमिशन लेना आसान नहीं होगा। प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोरोग परीक्षा देनी होगी जिसके बाद ही एडमिशन मिल पाएगा। मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक में एडमिशन से पहले मनोरोग टेस्ट लेने का फैसला लिया गया है।

Psychiatric Examination For Admission

 

Psychiatric Examination For Admission : मानसिक बीमारी का चलेगा पता

छात्रों को अब हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए मनोरोग परीक्षा से गुजरना होगा। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरूण जोशी का कहना है कि एडमिशन बोर्ड कमेटी की बैठक में मनोरोग परीक्षा का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को एडमिशन के समय कई ऐसी समस्या आती है जब वह मानसिक रूप से बीमार नजर आते है।

 

Psychiatric Examination For Admission

 

ऐसे में अब मनोरोग परीक्षा से पता चल सकेगा की छात्र मानसिक रूप से बीमार य कोई बीमारी से ग्रसित तो नहीं है। जिसके बाद उस छात्र को इलाज के साथ एडमिशन देने की प्रक्रिया की जाएगी।

 

Psychiatric Examination For Admission

ये भी पढ़ें : धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला पर बनाया दबाव, चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.