Public Opinion For Uniform Civil Code

Public Opinion For Uniform Civil Code : यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए लिया जाएगा जनता का सुझाव

देहरादून गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Public Opinion For Uniform Civil Code : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अब इस कोड को लागू करने के लिए जनता का सुझाव दिया जाएगा और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी पर जनता की राय ली जाएगी।

Public Opinion For Uniform Civil Code : 

Public Opinion For Uniform Civil Code

जनता के सुझाव : 

प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए समिति का गठन हुआ है और यह समिति अब जनता से सुझाव लेगी। सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में देशवासियों की सरकार है और यहां हर फैसला जनता के सुझाव पर लिया जाएगा। जिस तरीके से बजट पेश होने से संवाद कार्यक्रम के जरिए सुझाव लिए गए थे और इन सुझावों को बजट में शामिल किया था।

Public Opinion For Uniform Civil Code

Public Opinion For Uniform Civil Code : उसी तरह से समान नागरिक संहिता पर भी ऑनलाइन माध्यम से जनता के सुझाव लिए जाएंगे। जिसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसके लिए निर्देश जारी करने के लिए कहा है। समान नागरिक संहिता पर सुझाव के लिए ऑनलाइन माध्यम के साथ ही प्रदेश के कई स्थानों पर संवाद कार्यक्रम भी किए जाएंगे।

Public Opinion For Uniform Civil Code

ये भी पढ़ें : पहाड़ी शैली से किया जाएगा सातताल का सौंदर्यीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published.