Raid On Fake Salt Godowns

Raid On Fake Salt Godowns : नकली नमक के गोदामों पर छापेमारी, 7 गोदामों से 25000 नकली टाटा नमक हुआ बरामद

उत्तराखंड उधमसिंह नगर क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Raid On Fake Salt Godowns : उधमसिंह नगर जिले भर में नमक बनाने वाली ब्रांडेड टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक की बड़े स्तर पर सप्लाई किये जाने की सूचना पर टाटा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और जिले की एसओजी टीम के साथ मिलकर जिले के गदरपुर काशीपुर और जसपुर में किराना व्यापारियों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने 7 गोदामों से 25000 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए।

Raid On Fake Salt Godowns : 

Raid On Fake Salt Godowns

लंबे समय से मिल रही थी नकली टाटा नमक बेचे जाने की सूचना : 

उधमसिंह नगर में टाटा कंपनी के नमक के नाम पर नकली नमक बेचे जाने की स्थानीय एजेंटों की तरफ से लगातार शिकायत की जा रही थी। जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने जिले के कप्तान से की। जिसके बाद एसओजी और स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर छापेमारी की जहां जसपुर एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम ने 7 गोदामों पर छापेमारी कर 25000 नकली टाटा नमक के पैकेट बरामद किए।

Raid On Fake Salt Godowns

1 व्यपारी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज : 

Raid On Fake Salt Godowns : मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि टाटा कंपनी की तरफ से नकली नमक की शिकायत मिलने पर जसपुर, काशीपुर और बाजपुर में छापेमारी की गई जिसमें जसपुर में 300 कट्टे नकली नमक के पैकेट मिले साथ ही बाजपुर और काशीपुर में भी नकली नमक बरामद किया गया है जिसमें से जसपुर क्षेत्र में एक ही दुकानदार है और उसपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Raid On Fake Salt Godowns

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा मार्ग पर सरकार की व्यवस्थाओं की निकली हवा, NDRF के जवान किए गए तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published.