Rekha  Said Dhami Should Get Another Chance

Rekha Said Dhami Should Get Another Chance : मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बोलीं रेखा आर्य, कहा—पुष्कर सिंह धामी को मिलना चाहिए एक और मौका

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Rekha Said Dhami Should Get Another Chance : भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम पद को लेकर चल रही कशमश अभी भी जारी है जिसको लेकर अब सोमेश्वर से नव निर्वाचित विधायक रेखा आर्य ने भी अपनी बात रखी है। रेखा आर्य का कहना है कि कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को भले ही चुनाव से पहले समय कम मिला हो लेकिन उन्हीं के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने प्रचंड जीत हांसिल की है और प्रदेश का मुख्यमंत्री एक बार फिर उन्हें ही बनाया जाना चाहिए।

Rekha  Said Dhami Should Get Another Chance

Rekha Said Dhami Should Get Another Chance : धामी के नेतृत्व में टूटा सरकार रिपीट का मिथक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने प्रचंड जीत हांसिल की हो लेकिन भाजपा के सीएम पद उम्मीदवार माने जाने वाले पुष्कर सिंह धामी की चुनाव में हार के बाद अब भाजपा के लिए सीएम चेहरा चुनना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी क्रम में अब रेखा आर्य ने भी सीएम चेहरे को लेकर अपनी राय रखी है।

Rekha Said Dhami Should Get Another Chance :

Rekha  Said Dhami Should Get Another Chance

Rekha Said Dhami Should Get Another Chance : रेखा आर्य का कहना है कि हाईकमान को एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने जीत हांसिल की है। यही नहीं रेखा आर्य ने ये भी कहा कि सीएम धामी ने प्रदेश के इस मिथक को भी तोड़ा है कि राज्य में कोई सरकार रिपीट नहीं होती ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाकर उन्होंने इस मिथक को धराशाई किया है। हालंकि रेखा आर्य ने ये भी कहा कि अंतरिम निर्णय हाईकमान का ​होगा और वो पार्टी के निर्णय का साथ अवश्य देंगी।

ये भी पढ़ें : बिशन सिंह चुफाल होंगे प्रदेश के नए सीएम! केन्द्रीय नेतृत्व ने अचानक बुलाया देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published.