Restoration Exercise Of Omkareshwar

Restoration Exercise Of Omkareshwar : ओम्कारेश्वर मंदिर में पौराणिक कोठा भवन का होगा जीर्णोद्धार, अनुबंध साइन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग
News Uttarakhand

Restoration Exercise Of Omkareshwar : बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर में पौराणिक कोठा भवन का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। बीकेटीसी व देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस एक्सप्रेस पब्लिकेशन्स मदुरै प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध साइन होने के बाद अब जल्द काम शुरू होगा। ये कार्य तीन चरणों में किया जाएगा।

 

Restoration Exercise Of Omkareshwar

Restoration Exercise Of Omkareshwar : तीन चरणों में होगा कार्य

पहले चरण में ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार, सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के पहले चरण का कार्य होगा इस पर करीब 4.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये निर्माण बीकेटीसी वास्तुकार द्वारा अपनाई गई राज्य की पारंपरिक शैली के अनुरूप ही होगा। इस अवसर पर बोलते हुए।

Restoration Exercise Of Omkareshwar

पूरे मामले में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय का कहना है कि शीघ्र ही दूसरे चरण की डीपीआर भी तैयार की जाएगी जिसमें कोठा भवन, उषा अनिरुद्ध विवाह मंडप आदि के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। तीसरे चरण में सौंदर्यीकरण और पार्किंग निर्माण व अन्य सुविधाएं होंगी।

 

Restoration Exercise Of Omkareshwar

 

ये भी पढ़ें : प्रीतम के सवालों का करण माहरा ने दिया जवाब, एआईसीसी सूची में सभी को शामिल करना नहीं है संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published.