Reward Leader Arrested : उत्तराखंड में एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी है जब टीम ने एक लाख का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने पिछले 20 वर्षो से फरार घोड़ासन के गैंग लीडर राजू दास जिसके ऊपर 100000 का इनाम था उसको महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
Reward Leader Arrested : अनोखा अंदाज
प्रेस वार्ता में एसटीएफ के अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि घोड़ासन के गैंग लीडर राजू दास का काम करने का तरीका पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग जगह पर था। उन्होंने कहा कि यह लोग गैंग बनाकर किसी भी बड़े शोरूम व दुकान को चादर डालकर घटना को अंजाम देते थे। इस गैंग में महिलाएं भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ये गैंग के लोग शॉप के आगे चादर डालकर उसका शटर तोड़कर चोरी किया करते थे। ज्यादातर चोरियां यह लोग मोबाइल के शोरूम से करते थे।
उन्होंने कहा कि इनका गैंग लीडर राजू दास पहले भी रानीपुर मोड हरिद्वार के साथ-साथ कई जगह घटनाओं को अंजाम दे चुका था और ज्यादातर यह लोग गैंग में ट्रेनों से सफर करते थे।
ये भी पढ़ें : सिक्किम में सेना के वाहन हादसे में उत्तराखंड का लाल शहीद, जवान के घर पसरा सन्नाटा