Road Cutting Works : पौड़ी में विकास भवन के समीप हो रहा सड़क कटिंग का निर्माण कार्य यहां लैंडस्लाइड की सम्भावनाओं को बढा रहा है। जिस कारण आम जनता डर के साये में हैं। हालाकिं इस मामले में प्रशासन के आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
Road Cutting Works :
नगर पालिका को निर्देश :
दरअसल पौड़ी में विकास भवन के समीप एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन बिना डंपिंग जोन के सड़क का मलबा सड़क से नीचे डाला जा रहा है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब लैंडस्लाइड की घटना कभी भी घटित होने का डर सता रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग कई दफा प्रशासन के समक्ष इस समस्या को रख चुके हैं। वहीं अब मामले का संज्ञान मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष लाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं की लैंडस्लाइड की सम्भावनाओ को रोकने के लिए सड़क से नीचे सुरक्षा दीवार निर्माण पालिका जल्द करा लें।
Road Cutting Works : मुख्य विकास अधिकारी ने आस पास पुस्ता निर्माण करने के निर्देश नगर पालिका को मुख्य विकास अधिकारी ने दिए हैं जिस पर सड़क निर्माण के दौरान कोई भी घटना घटित न हो पाए।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में नगर वन का हुआ उद्घाटन , देशभर के 75 जगहों में पौधा रोपण