Sadhu Saints Supported Farmani Naaz

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz : साधु संतों ने किया फरमानी नाज का समर्थन, कहा- विरोध करना निंदनीय

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति मनोरंजन विशेष
News Uttarakhand

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz : हर-हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज का कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया, तो हिंदू धर्म के साधु-संत फरमानी नाज के समर्थन में आ गए है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फरमानी नाज के धार्मिक गाने का प्रोत्साहन किया है।

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz : 

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz

अखाड़ा परिषद का समर्थन : 

सावन के महीने में रिलीज हुए इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। जिसके बाद से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसका विरुद्ध करना शुरू कर दिया है। लेकिन अब अखाड़ा परिषद भी फरमानी नाज के समर्थन में सामने आया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कर्म का कोई धर्म नहीं होता और धर्म से भी बड़ा इंसान का कर्म होता है, जिसके चलते सबको इस गाने का समर्थन करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा इस धार्मिक गाने का विरोध करना निंदनीय है।

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर की रहने वाली फरमानी नाजी गाना गाकर कुछ संगठनों के निशाने पर आ गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हर- हर शंभू गाना धूम मचा रहा है।

Sadhu Saints Supported Farmani Naaz

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, होगी जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published.