Sainik Schools Will Open

Sainik Schools Will Open : उत्तराखंड में अब इन दो जगहों पर जल्द खुलेंगे सैनिक स्कूल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Sainik Schools Will Open : प्रदेश में अब जल्द ही देहरादून और रुद्रपुर में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इससे पहले राज्य में एकमात्र भवाली के घोड़ाखाल में सैनिक स्कूल है और इसका संचालन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

Sainik Schools Will Open : 

Sainik Schools Will Open

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि देहरादून और रुद्रपुर में भी जल्द से जल्द सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और इसें लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं शिक्षा सचिव का कहना है कि पूरे देश भर में केंद्र सरकार की तरफ से 100 सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं और ऐसे में प्रदेश में दो सैनिक स्कूल खोले जा रही को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है।

Sainik Schools Will Open

Sainik Schools Will Open : बैठक में देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और रुद्रपुर के एएन झा इंटर कॉलेज को सैनिक स्कूल के तौर पर चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं प्रस्ताव तैयार हो जाने के बाद केंद्र की टीमें इन स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी।

Sainik Schools Will Open

ये भी पढ़ें : गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान , घर से बाहर निकलना दुभर

Leave a Reply

Your email address will not be published.