SDRF Saved Lives

SDRF Saved Lives : सहसपुर में नदी पर बने टापू पर फंसे कुछ लोग, SDRF ने बचाई जान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन
News Uttarakhand

SDRF Saved Lives : उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। बीते दिन भारी बारिश से सहसपुर में बरसाती नदी अचानक उफान पर आ गया जिसके चलते नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू किया।

SDRF Saved Lives : SDRF Saved Livesनदी का बड़ा जलस्तर :

SDRF Saved Lives : आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सहसपुर की एक बरसाती नदी में अतिवृष्टि से जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है जिस कारण नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए है जो वहां से निकलने में असमर्थ है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व से ही अलर्ट SDRF टीमें सहस्त्रधारा व डाकपत्थर से त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व नदी के बढ़े जलस्तर में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए टापू पर फंसे 5 लोगों को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित किनारे लाया गया। उक्त लोगों द्वारा सुरक्षित निकाले जाने के बाद SDRF टीम को धन्यवाद किया गया। SDRF Saved Lives

 

ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड मामले में आया नया मोड, निर्देश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.