Secretariat Guard Recruitment Scam

Secretariat Guard Recruitment Scam : सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले के यूपी से जुड़े तार, हुई गिरफ्तारी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

Secretariat Guard Recruitment Scam : प्रदेश में इन दिनों UKSSSC भर्ती घोटाले को लेकर खुलासे होते जा रहे हैं। वहीं अब उत्तराखंड सचिवालय रक्षक दल भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले पर एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी की है।

जिसमें यूपी के बाराबंकी से प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया गया है साथ ही rims company के ऑनर राकेश चौहान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Secretariat Guard Recruitment Scam : 

Secretariat Guard Recruitment Scam

साल 2021 के सितंबर में सचिवालय रक्षक दल भर्ती परीक्षा हुई थी और इस परीक्षा में घोटाला सामने आया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड एसटीएफ ने जांच करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लखनऊ के आरआईएमएस प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी था और उसने पेन ड्राइव के जरिए पेपर चुराकर उसने परीक्षार्थियों को कई लाखों रुपए में बेचा था। वहीं गिरफ्तारी होने के बाद एसटीएफ द्वारा कई और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।

Secretariat Guard Recruitment Scam

Secretariat Guard Recruitment Scam : इस मामले पर एसटीएफ ने कहा कि इस परीक्षा में जिसने भी अनुचित तरीके से पेपर दिया है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और सबूतों के आधार पर जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें :  आईएएस नितेश झा के नाम से हो रही साइबर ठगी, डीजीपी को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.