Seema Removed Khan In Her Name : लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे बॉलीवुड के चर्चित कपल सोहेल खान और सीमा खान एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए हैं। तलाक लेने के बाद अब सीमा खान ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम को भी अलग कर दिया है जिसके बाद सीमा ने आगे अपने इंस्टाग्राम अकाउंड से एक पोस्ट भी शेयर की है।
Seema Removed Khan In Her Name :
तलाक लेकर दोनों ने कर ली राहें जुदा :
पिछले कुछ दिनों पहले तलाक के लिए अर्जी डालने के बाद अब सोहेल खान और सीमा खान ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली है। जिसके बाद अब सीमा खान ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम को भी अलग कर दिया है। बता दें कि अलग होने के बाद अब सीमा खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बदलाव किया है। सीमा खान ने अब तक अपने नाम के आगे से खान अलग नहीं किया था
Seema Removed Khan In Her Name :
लेकिन अब सोहेल खान से तलाक होने के बाद सीमा ने अपने नाम के आगे से खान हटा दिया है और बदलकर अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर दिया है। यही नहीं सीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि एंड में सब चल जाएगा आपको ये जानने की जरूरत नहीं यह कैसे आपको बस भरोसा करना होगा।
लंबे समय से मिल रही थी झगड़े की ख़बरें :
Seema Removed Khan In Her Name : बता दें की सीमा और सोहेल के बीच लंबे समय से झगड़े की ख़बरें सामने आ रही थी जिसके बाद अंत में इस झगड़े को खत्म करने के लिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया और अब तलाक लेकर दोनों ने राहें अलग कर ली है। सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं हालंकि दोनों बच्चे किसके साथ रहेंगे इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें : गढ़वाली भोजन पर लिखी पुस्तक का डॉ. निशंक ने किया लोकार्पण