Selfie Turned Into Death : आजकल मोबाइल से सेल्फी लेने का क्रेज़ हर उम्र के लोगों में देखने कों मिलता है। लेकिन हर जगह सेल्फी लेना खतरनाक भी साबित हो सकता है। रूद्रपुर में चलती ट्रेन के पास सल्फी लेना दो युवकों को भारी पड़ गया। मौके पर ही दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है साथ ही मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया है। बता दें दानों युवक अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे।
Selfie Turned Into Death :
युवकों की शिनाख्त :
देर रात देहरादून-काठगोदाम जाने वाली ट्रेन के पास दो युवक सेल्फी ले रहे थे। तभी चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। जिसमें से 35 वर्षीय एक युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है। वहीं 25 वर्षीय दूसरा युवक मनीष कुमार भी अल्मोड़ा का ही रहने वाला है।
Selfie Turned Into Death : दोनों युवक रुद्रपुर में अपने दीदी और जीजा के घर आये हुए थे। वहीं रूद्रपुर सीओ अमित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की शिनाख्त हो गयी है साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें : पारंपरिक वाद्ययंत्रों और पूजा अर्चना के साथ मनाया गया बग्वाल पर्व