Sewage Pumping Station : उत्तराखंड के सबसे बड़े धार्मिक शहर हरिद्वार की सीवरेज की समस्या का समाधान होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सीवरेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए उत्तराखंड को 1000 वर्ग मीटर भूमि देने पर सहमति जताई है।
Sewage Pumping Station : 1000 वर्ग मीटर भूमि पर सहमति
गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए उत्तराखंड को यूपी सरकार ने 1000 मीटर भूमि सीवरेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए लीज पर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यह परिजनों गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए महत्वपूर्ण है।
1 हजार वर्ग मीटर भूमि पर जर्मन विकास बैंक से वित्त पोषित 120 मिलियन यूरो की परियोजना से सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं परियोजना से बैरागी कैंप के 500 वर्ग मीटर क्षेत्र और सूखी नदी के पास 500 पर मीटर भूमि पर सीवरेज पंपिंग स्टेशन लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : लैंड जिहाद पर सीएम धामी की मुहिम को मिला कांग्रेस विधायक का समर्थन, फैसले से विपक्ष असहज