Shivratri Special : महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि को मनाया जाएगा। 1 मार्च के इस मौके पर भोले बाबा के भक्त उन्हें अपनी भक्ति से प्रसन्न करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनका अति प्रिय प्रसाद का भोग लगाना चाहते हैं तो जानते है ये कुछ शिव के अति प्रिय प्रसाद।
खीर
समा के खीर का भोग शिव का अति प्रिय प्रसाद है यह बेहद स्वादिष्ट भी होता है इसके लिए आपको समा के चावल, दूध, क्रीम, बदाम, काजू, पिस्ता, चीनी का इस्तमाल करके खीर बनाई जाती है। दिल,मान और प्यार से बनाया हुआ प्रसाद और भी स्वादिष्ट हो जाता है।
Shivratri Special :
भांग वाली ठंडाई
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध या जल, बेलपत्र, और फल अर्पित किया जाता है इस दिन भगवान शिव को भांग भी अर्पित की जाती है और शिव भक्त प्रसाद के रुप में इसे ग्रहण करते हैं। भांग वाली ठंडाई भांग, शहद, दालचीनी पाउडर, देसी गुलाब के पत्ते के साथ बनाई जाती है और यहॉ भगवान शिव के प्रिय प्रसाद में से एक है
ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर इन राशी वालों पर रहेगी भगवान भोले की कृपा, होगा भाग्य उदय

धतूरा
धतूरा एक जड़ी बूटी है भगवान शिव के सर पर चढ़े विष के प्रभाव को दूर करने के लिए धतूरा का प्रयोग किया गया था इसलिए शिव जी को धतूरा चढ़ाया जाता है और उन्हें धतूरा प्रिय होता है महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से लाभ मिलता है ऐसा माना जाता है कि इससे शत्रुओं का भय दूर होता है धतूरा फल के समान धतूरे का फूल भी भगवान शिव को प्रिय है!
सफेद रंग
सफेद रंग की कोई भी मिठाई भोले शंकर को अति प्रिय होती है उसमे बर्फी, रासुगुला, आदि मिठाई शामिल होती है।